गेहूँ के खेत में मिला मगरमच्छ,हड़कंप
करमा (बी एन यादव)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार ग्राम पंचायत के महादेवा ग्राम में शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे शिवप्रसाद के गेहूं के खेत में मगरमच्छ को देखकर लोग घबरा गए। शिवप्रसाद के मकान के बगल में गेहूं के खेत में 6 फीट लंबा मगरमच्छ सड़क के बगल में देखकर लोगों की गी गी घी बध गई ।उसकी लाल-लाल आंखें तथा फुंकार सुनकर लोग वहां से भाग निकले ।मामले की सूचना आसपास के बस्ती में पहुंची तो 50 लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सूचना वन विभाग को तथा पुलिस को दी गई वन विभाग की टीम तथा मौके पर पहुंचकर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ पर नियंत्रण किया तब लोगों को राहत की सास ली। वन विभाग की टीम में अंजनी मिश्रा विश्वजीत राजन पप्पू आदि रहे ।बताया जाता है कि बेलन नदी का तथा आसपास के नालों का पानी सूखने के बाद जलीय जंतु भोजन और पानी की तलाश में आवासीय एरिया की तरफ रुख कर रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है ।पिछले 1 सप्ताह में घोरावल विकासखंड के तीन ग्रामों से मगरमच्छ पकड़ा जा चुका है। क्षेत्र में मगर मच्छ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।