स्कूल के आफिस में स्कालर व टीसी का रजिस्टर जलकर हुआ राख
रोहनिया -ओदार बीरभानपुर स्थित योगा कान्वेंट स्कूल के ऑफिस में अगरबत्ती के चिंगारी के आग से जल कर टेबल पर रखा रजिस्टर राख हो गया। योगा कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि रोज की तरह बुधवार की शाम को स्कूल के ऑफिस में पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाकर पुनः ऑफिस बंद करके अपने घर चले गये। जब बृहस्पतिवार को सुबह ऑफिस में पहुंचे तो देखा कि अगरबत्ती की चिंगारी गिरने से टेबल पर रखी हुई स्कालर व टीसी का रजिस्टर टेबल सहित जलकर राख हो गया था। जिसकी सूचना रोहनिया पुलिस को दी।