Friday, August 29, 2025

संदिग्धावस्था में विवाहिता ने लगाई फांसी//

Avatar

संदिग्धावस्था में विवाहिता ने लगाई फांसी//

रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मधुपुर में
गुरुवार की सुबह विवाहिता ने घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर बडेर से लटक कर जान दे दी इसके पूर्व वह अपने एकलौते 4 वर्षीय बेटे को घर के बाहर भेज दी थी कुछ देर बाद भतीजा सबमर्सिबल पम्प चालू करने के लिए आवाज देने लगा घर के अंदर से कोई आवाज नही आने पर दरवाजे को धकेला तो वह खुल गया सामने अपनी चाची को लटकता देख शोर मचाया सूचना पर परिवार के सभी लोग मौके पर पहुँचे और सुकृत पुलिस को सूचना दी मौके पर सुकृत चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता कोतवाल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुचे परिवार की तरफ से तहरीर लेकर शव को नीचे उतरवाया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया मृतिका पूजा 30 पत्नी स्व सुनील कुमार उर्फ सोनु की शादी 8 जून 2017 को हुई थी मायका वाराणसी के कोनिया मुहल्ले में था करीब सात माह पूर्व पति सुनील की मृत्यु भी घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिर कर हो गयी थी मृतिका अपने एकलौते पुत्र ऋषभ 4 के साथ परिवार से अलग अपने हिस्से के मकान में रहती थी, पति के मौत के बाद भाई ही देख रेख या अन्य सहायता में सहयोगी था

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir