Friday, August 29, 2025

नाबालिग के खिलाफ भी दर्ज हो सकता है गैंगस्टर एक्ट : इलाहाबाद हाईकोर्ट

नाबालिग के खिलाफ भी दर्ज हो सकता है गैंगस्टर एक्ट : इलाहाबाद हाईकोर्ट

 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि नाबालिग के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जा सकती है। कानून में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। आपराधिक केस चार्ट में शामिल अभियुक्त यदि नाबालिग था इससे गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पर फर्क नहीं पड़ेगा। इसके साथ कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि अपराध चार्ट में शामिल तीन केसों को दर्ज करते समय याची नाबालिग था। उसकी आयु 16 से 17 वर्ष की थी। इसलिए बालिग होने पर गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर अवैध है, इस कारण रद किया जाय।

दरअसल उच्च न्यायालय ने याची के खिलाफ 24 नवंबर साल 2022 को बलिया के हल्दी थाने में गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 के तहत दर्ज प्राथमिकी को धारा 482की अंतर्निहित शक्ति का इस्तेमाल कर रद करने से इंकार कर दिया और याचिका खारिज कर दी। यह आदेश न्यायमूर्ति वी के बिड़ला और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने राजू पाठक की याचिका पर दिया है। याची पर आरोप है कि वह आकाश गिरी गैंग का सदस्य है। तीन आपराधिक केसो में जमानत मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने कहा कि नाबालिग के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लागू हो सकता है। जरूरी नहीं है कि गैंगस्टर बालिग ही हो।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir