आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल तहसील क्षेत्र के दुलहथा गांव में पंप हाउस में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट।जानकारी के अनुसार सतद्वारी निवासी निशा गिरी पत्नी स्व. चंद्रशेखर गिरी का खेत पास के मिझुन ग्राम पंचायत के दुलहथा गांव में है, जहां उन्होंने खेत में ही पंप हाउस बनाया है।रविवार को भोर में शॉर्ट सर्किट से पंप हाउस में आग लग गई।जब तक लोग वहां पहुंचते आग विकराल रूप धारण कर लिया था।
आस पास के लोगों की मदद से बाल्टी डिब्बे द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पंप हाउस पूरी तरह जलकर खाक हो गया।अगलगी की इस घटना में पंप हाउस व उसमें रखा समरसेबल, गेहूं 10 बोरा,11 बोरी खाद, स्टेबलाइजर, 70 पाईप, पंखा इत्यादि जलकर नष्ट हो गया।इससे उन्हें करीब 120000 रुपये की क्षति पहुंची है।घटना की सूचना किसान द्वारा राजस्व विभाग को दे दिया गया है।