Friday, August 29, 2025

बकाया मजदूरी भुगतान ना करने का आरोप। मारकुंडी के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन।

बकाया मजदूरी भुगतान ना करने का आरोप।
मारकुंडी के ग्रामीण ने किया प्रदर्शन।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
प्रधान ने लगाया सेक्रेटरी व ब्लॉक के अधिकारियों पर विकास कार्य मे रूची ना लेने व भुगतान ना करने का आरोप।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के पंचायत भवन पर शनिवार के दिन ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मे कराये गये तमाम कार्यों का मजदूरी का भुगतान समेत अन्य समस्यो को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो के जायज मांग का समर्थन करने की बात कही। प्रर्दशन कर रहे ग्रामीण का आरोप था की ग्राम पंचायत में कराए गए तमाम विकास कार्यों की मजदूरी माह फरवरी से लेकर अब तक बकाया है ग्राम पंचायत मे राजगीर मिस्त्री रमेश पुत्र रामदुलारे का कहना है कि देव स्थान का जगत निर्माण, हैंडपंप का फर्स,विद्यालय मे कार्य किया है जो फरवरी से लेकर अब तक 21,000रूपये बकाया है कमलेश पुत्र सोमारू राजगीर मिस्त्री का भी 26 दिनों की मजदूरी बकाया है इसी तरह राजगीर मिस्त्री व मजदूरों लगभग एक लाख रुपए बकाया की भुगतान की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी गांव में नहीं आते हैं जिससे राजगीर मिस्त्री समेत तमाम मजदूरो की मजदूरी का भुगतान बकाया पढा है। ग्रामीणो ने सेकेट्ररी के पंचायत भवन पर ना आने से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुम रजिस्टर प्रमाण पत्र की छाया प्रति,उनको उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे ग्राम पंचायत की जनता परेशान है।जिससे उनके व ग्राम पंचायत की विकास नही हो पा रहा है।वही ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव का कहना है की ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी व ब्लॉक के अधिकारी विकास कार्य में रुचि नहीं लेने से तमाम कार्यो का मजदूरी बकाया भुगतान बकाया पढा है। जिले के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने पर न हीं सेकेट्ररी व ब्लॉक के अधिकारियों में कोई सुधार नही हो पा रहा है वह मनमानी रवैया अपनाए हुए है।जिससे ग्राम पंचायत में कराए गए तमाम कार्यों का भुगतान नहीं कराया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत का कार्य ठप पड़ा है जनता परेशान है जल्द ही जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारीगण से मिलकर शिकायत की जाएगी जिससे रूके हुए बकाया का भुगतान होने के साथ विकास कार्यो मे तेजी आ सके।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir