Friday, August 29, 2025

गाजीपुर जमानियां कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस टीम ने दो करोड़ की अवैध हिरोइन के साथ दो शातिर तस्कर को धर दबोचा है

जमानियां कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस टीम ने दो करोड़ की अवैध हिरोइन के साथ दो शातिर तस्कर को धर दबोचा है ।

बताते चलें कि पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के गायघाट मोड़ के पास से हेरोइन की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्त दीपक यादव (40) पुत्र सुभाष सिंह यादव निवासी शेरपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर व ओमकार राय (53) पुत्र स्व० नगीना राय निवासी बेटावर थाना जमानिया को एक किलो 140 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ।

एक किलो 140 ग्राम हिरोइन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो करोड़ रूपए है । पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग पिछले कुछ समय से हेरोइन तस्करी के धंधे में संलिप्त हैं । हमारा मुख्य सरगना रामानन्द यादव निवासी ग्राम- सोनहरिया थाना जमानियां है , जिसे पिछले महीने यू०पी० एसटीएफ ने वाराणसी से पकड़कर नागालैण्ड पुलिस को सौंपा था , जो अभी जेल में है । अधिक पैसा कमाने के लालच में हम लोग अन्य राज्यों से तस्करी कर लाने वाले लोगों से यहाँ पर खरीद कर उसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों को ऊँचे दामों पर विक्रय कर मिलने वाले पैसों को आपस में बाँट लेते हैं और उसी पैसे से अपने परिवार का भरण-पोषण व अपने शौक भी पूरे करते हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में श्यामजी यादव प्रभारी निरीक्षक जमानियां, रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट सर्विलांस मय टीम शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir