श्री हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जीवन रक्षक महत्वपूर्ण दवाइयां दवा स्टोर रूम में न रखकर एक कमरे में बेतरतीब ढंग से जमीन पर रखी पाई गई, दवाइओ का अंकन स्टॉक रजिस्टर में नहीं पाया गया। जांच हेतु आवश्यक किट उपलब्ध नहीं पाया गया। जीवन रक्षक दवाइयां एवं अन्य करण हेतु जिले से प्राप्त फंड के संबंध में एम एमओआईसी पिंडरा द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के संबंध में एमओआईसी को फटकार लगाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि टीम गठित कर जनपद स्तर से एमओआईसी पिंडरा को प्राप्त फंड के उपयोग की जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।