Friday, August 29, 2025

चील चिलाती धूप मे चलती स्कूटी में अचानक लगी आग

चिरईगांव/वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर

स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार को एक स्कूटी में अचानक आग लग

गयी। बीकापुर (पर्वतपुर) निवासी सागर अपनी स्कूटी से डुबकियां बाजार की

ओर जा रहे थे इसी बीच अचानक उसकी स्कूटी से धुआं निकलने लगा।

स्कूटी से धुआं निकलते देख उन्होंने वहीं हनुमान मंदिर के पास स्कूटी खड़ी

कर दिया। देखते ही देखते स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगी। राहगीरों

व स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया

तब तक स्कूटी का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir