Friday, August 29, 2025

घमहापुर टरिया स्थित ट्रेन की चपेट में आने से रमसीपुर निवासी बृजेश पटेल की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

घमहापुर टरिया स्थित ट्रेन की चपेट में आने से रमसीपुर निवासी बृजेश पटेल की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट : शुभम वर्मा 

वाराणसी/- ग्राम पंचायत रमसीपुर निवासी मृतक बृजेश पटेल का उम्र लगभग 30 वर्ष पिता का नाम हरिनाथ तथा माता का नाम धन्नी देवी भाई राजेश पटेल और बृजेश पटेल की दो बहने निर्मला देवी तथा सरोजा देवी है।

सूत्रो के हवाले पता चला की बृजेश पटेल रमसीपुर अपने घर से मार्केटिंग करने के लिए सायं लगभग 7:30 बजे नजदीकी बाजार गंगापुर जा रहे थे और बैरवन के नजदीक ही ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी चौकी प्रभारी मोहनसराय घटना स्थल पर पहुंच मृतक बृजेश कुमार की पहचान पत्र से पहचान कर पता चला की मृतक बृजेश कुमार राजातालाब थाना अंतर्गत ग्राम सभा रमसीपुर का निवासी है चौकी प्रभारी द्वारा फोन के माध्यम से घटना की सूचना लगभग सायं 8:45 पर ग्राम प्रधान रमसीपुर आशीष भाई पटेल को मिलते ही ग्राम प्रधान मृतक बृजेश पटेल के परिजन को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और तब तक मां धन्नी देवी का लाल दुनिया से विदा ले लिया था

मृतक बृजेश पटेल पेशे से किसानी कर अपना जीवन यापन करते थे।चौकी प्रभारी द्वारा मौके मुआयने पर जांच कर सव पी एम को भेज दिया गया

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir