-प्रकाशनार्थ- रोटरी क्लब वाराणसी नार्थ ने संकटमोचन मंदिर में बाबा को चढ़ाये कालीन——
वाराणसी,रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नार्थ के राजेश भार्गव के नेतृत्व में 40 सदस्यों ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन के साथ क्लब की ओर से बाबा के दरबार मे 15×10 फ़ीट की भव्य कालीन व एक शीशम की चौकी भगवान के चरणों मे चढ़ाई। साथ ही वहाँ मौजूद गरीबो को प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से डॉ रोहित गुप्ता, डॉ अनूप मिश्रा, डॉ राकेश जायसवाल, रूचि भार्गव, डॉ संजीव सरना, अतुल जायसवाल, सुरेश खंडेलवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।