चिरईगांव/वाराणसी । |चौबेपुर थाना क्षेत्र के सीवो के सामने रिंग रोड फेज दो पर अंडरपास के समीप समर कैम्प से बच्चों को लेकर वापस जा रही निजी बस ने विपरीत दिशा से जा रहे स्कूटी पर सवार दो लोगों को रौद दिया। घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है।
ढाब क्षेत्र के रामचन्दीपुर निवासी जयसिंह (45) सीआरपीएफ में मणिपुर में तैनात है। इनकी पत्नी बच्चों की शिक्षा के लिए वाराणसी शहर में ही रहती है। जयसिंह अवकाश पर मंगलवार को अपने परिवार में शहर के आवास पर आये थे। बुधवार को सुबह अपने गांव आये और दोपहर में अपने बचपन के साथी मुस्तफाबाद निवासी राजन सिंह से मिलने स्कूटी से आये और दोनों कहीं घूमने चले गये। बुधवार की शाम लगभग पांच बजे जयसिंह व राजन सिंह वापस घर लौट रहे थे स्कूटी जय सिंह चला रहे थे। जैसे ही सींवो गांव में रिंग रोड पर बने अंडरपास के सामने
पहुंचे इसी बीच दूसरी ओर से बच्चों को समर कैम्प में ले जा रही निजी बस ने
चौबेपुर थाना क्षेत्र के सीवो गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर हुआ हादसा
आमने-सामने जोरदार टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार दोनों लोगों को रौद दिया। घटना में जिससे जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राजन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चिरईगांव चौकी प्रभारी पंकज कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल राजन सिंह को सीएचसी नरपतपुर पहुंचाया जबकि मृतक को चिरईगांव लाया गया। घायल की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के जयसिंह के पिता प्रेमशंकर सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक है। जय सिंह चार भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। उन्हें एक बेटज्ञ राजन उर्फनीलू व एक पुत्री अंजली है। दोनों शहर में एक निजी कालेज में पढ़ाई करते है।