पेड़ ही जीवन हैं पेड़ एक बहुमूल्य पूंजी हैं-डिप्टी रेंजर
सक्तेशगढ़
चुनार बन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर महादेव मौर्या ने कहाः की
एक पौधा लगाइए
जीवन बचाएंl
अपने साथ अन्य प्राणियों के लिए भी इसे आसान बनाएं तथा उन्होंने यह भी कहाः की नीम का पेड़ 55 अंश सेल्सियस से 100 अंश सेल्सियस तक तापमान सहने की क्षमता होती है तथा एक 12 फिट का नीम का पेड़ तीन ए सी कूलर के बराबर ठंढक हवा देता है इसलिए सभी मनुष्य कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाये l