Friday, August 29, 2025

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वाराणसी स्थित इंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया

आशीष मोदनवाल पत्रकार

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वाराणसी स्थित इंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन रंगोली बनाकर, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से, पर्यावरण बचाव हेतु संबोधन कर प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे कॉलेज प्रबंधक डॉ सी एस वर्मा सर द्वारा पर्यावरण बचाव को संबोधित करते हुए बताया गया की पर्यावरण बचाव हेतु पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक तथा मानव धर्म का सूचक है। अंधाधुंध हो रहे पेड़ पौधों की कटाई के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की अगर हर व्यक्ति हर वर्ष एक वृक्षारोपण करें, तो हमारा पर्यावरण सदैव हरा भरा होगा। जो की मानव समाज हेतु कल्याणकारी साबित होगा। साथ ही कॉलेज डायरेक्टर डॉ रोशनी पटेल मैडम ने कहा की अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने से ही हमारे ग्लोबल वार्मिंग में सुधार होगा, जिसके फलस्वरूप हम अनेकों प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से बच सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी Er.Dilip Rathaur, मैनेजर (हॉस्पिटल)Mr.R.K श्रीवास्तव,Mr.Santosh Gupta वाइस प्रिंसिपल नीलम पटेल ने कॉलेज के छात्र/छात्राओं को अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया तथा वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर कॉलेज फैकल्टी उपस्थित रहें।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir