प्रयागराज ले जाने से पहले माफिया अतीक के भाई अशरफ पर बड़ा एक्सन, जानें अफसरों ने बैरक में क्या किया
बरेली।जयराम की दुनिया का बेताज बादशाह माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के बंद होने की वजह से जिला जेल (केंद्रीय कारागार-2) संवेदनशील बनी हुई है।जेल में शनिवार रात आला अधिकारियों ने फिर छापेमारी की। सभी बैरकों की अपने सामने तलाशी कराई और कर्मचारियों के अलावा जेल के अंदर आने वाले लोगों की गतिविधियों का बंदियों से बात करके पता लगाया।
अशरफ के मददगारों पर कार्रवाई के बाद भले ही जेल प्रशासन सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिश कर रहा है।मगर हकीकत इससे इतर है।जेल के अंदर अफसरों की बढ़ती सक्रियता इन दावों की पोल खोल रही है। शनिवार देर रात डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, पुलिस फोर्स के साथ जिला कारागार पहुंचे।
जेल परिसर का मुआयना करने के साथ ही बैरकों में बंदियों की तलाशी ली गई।अधिकारियों ने रसोईघर से लेकर अस्पताल तक का जायजा लिया गया।तन्हाई में बंद अशरफ की बैरक भी खंगाली गई। दूसरी बैरकों में बंद कैदियों से बातकर अधिकारियों ने अशरफ सहित जेल प्रशासन की गतिविधियों की टोह ली। इस दौरान सबकुछ सामान्य मिलने का दावा किया जा रहा है। दो दिन पहले भी अधिकारियों ने जिला जेल में छापा मारा था।
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को बी वारंट पर प्रयागराज ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस तीन दिन से शहर में डेरा डाले हुए है, लेकिन उसे ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वहां से आए पुलिसकर्मी भी उकता गए हैं।
जेल के पास टहलकर वक्त गुजार रहे प्रयागराज के पुलिस कर्मियों ने बताया कि तीन दिन से एक जोड़ी कपड़ों में ही घूम रहे हैं। उन्हें नहीं पता था कि इतने दिन रुकना पड़ेगा, नहीं तो उसी तैयारी के साथ आते। बताते हैं कि वज्र वाहन पुलिस लाइन के पिछले हिस्से में खड़ा है और पुलिसवाले होटलों में ठहरे हुए हैं।
अशरफ के वकीलों ने प्रयागराज कोर्ट में अर्जी देकर पेशी पर आने के दौरान खतरा जताया था। कोर्ट ने इसके बाद एक अप्रैल को नया वारंट जारी कर दिया। इसमें अशरफ को प्रयागराज लाकर ही कोर्ट में पेश करने की बात कही गई है। हालांकि इसमें पेसी का का दिन व समय निश्चित नहीं है।इसलिए किसी भी दिन टीम उसे ले जाकर पेश कर सकती है। कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि अशरफ को लाते वक्त सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि वह प्रयागराज में हैं। सोमवार को फिर बरेली पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर अशरफ की पेशी को टाल रही है। पेशी में अगर प्रयागराज ले जाना जरूरी भी है तो दिन में भारी सुरक्षा के बीच ले जाया जाए। पुलिस चाहती है कि मीडिया, वकील और परिवार के लोग काफिले के साथ न आएं।