वाराणसी| हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी व त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विगत कई सालों से शीतल पेयजल के लिए नि:शुल्क प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। इस बार भी नगर में प्याऊ खोला गया है। मैदागिन, लहुराबीर के बाद शुक्रवार सुबह वंदना गर्ल्स हॉस्टल मोड़ (पिपलानी कटरा सरोजा पेट्रोल पंप के सामने) पर प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि कबीर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष शनि जौहर जी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य व हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान मंडल प्रभारी अंबरीष सिंह भोला ने किया। शनि जौहर ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से कोरोना काल से लेकर अब तक काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकर लोगों को राहत भरा फैसला किया गया है। वहीं भोला ने बताया कि वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार भी शहर में प्याऊ लगाए जा रहे हैं। अब लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस मौके पर कबीर रोड व्यापार मंडल के महामंत्री कीर्ति प्रकाश पाण्डेय जी , उपाध्यक्ष सोहन लाल चौरसिया जी, दिनेश अग्रहरी, विनोद अग्रहरी, विकास अग्रहरी, दीपक साहू,मुन्ना साहू, विष्णु अग्रवाल,प्रमोद चौरसिया,रवि विश्वकर्मा, विक्रांत सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।।