Friday, August 29, 2025

शार्ट सर्किट से, लाखों का माल खाक

 

जीपचिरईगांव/वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में रविवार को दोपहर लगभग एक बजे बिजली के शार्क सर्किट से आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार अरविंद विश्वकर्मा के अनुसार आग से स्ट्रीट लाइट, होम थिएटर, केबल, प्लक, चार्जर, पंखा, वायरिंग का सामान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आसपास के दुकानदारों ने दुकान में लगे बिजली के तार को काटने के पश्चात पानी का छिड़काव करके किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही की पड़ोसी दुकानदारों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास की दुकाने सुरक्षित बच गयी। दुकानदारों के अनुसार अरबिंद विश्वकर्मा दुकान का सामान लेने के लिए शहर जा रहा था, तभी बीच रास्ते मे ही पहुँचा था कि पड़ोस के दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दी, जिससे वह वापस लौट आया और अपनी जलती दुकान देखकर परेशान हो गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir