नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों का किया अभिनंदन
भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह
सोनभद्र। नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन समारोह भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि के रुप में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल जहां उपस्थित रहे वही अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सोनभद्र में भाजपा की सभी ब्लाॅको में हुई ऐतिहासिक विजय में प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पार्टी के विचारों की जीत हुयी है। सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास को अपना मंत्र मानकर कार्य करने वाली भाजपा को जनमत देकर जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में सुशासन का राज कायम है। उन्होंने बधाई देते हुए जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ता है हमे पद मिला है तो उसे सेवा का संकल्प मानकर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करें।
वही अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा कि लगातार तीन महिने से सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से इस पंचायत चुनाव में लगे रहे। कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में भी इस ऐतिहासिक जीत की सूत्रधार हम उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन करते है। साथ ही नवनिर्वाचित सभी प्रतिनिधियों का भी अभिनंदन करते हैं।
इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे, ओबरा विधायक संजीव गोंड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व विधायक तीरथ राज जी, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने भी सभी को बधाई दी।
इसके पूर्व सभी नवनिर्वाचित ब्लाॅक प्रमुखों को अंगवस्त्र व बुके भेंट कर राम माला पहनाकर और माला पहनाकर मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत किया गया।
संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
इस मौके पर जिला उदयनाथ मौर्य, शिवकुमार गुप्ता, अनिल सिंह गौतम, कुसुम शर्मा, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, अमरनाथ पटेल, संतोष शुक्ला, शंम्भूनरायण सिंह, कन्हैया जायसवाल, विनोद पटेल, राकेश मेहता, अमरेश चेरो, रंजना सिंह, विशाल पाण्डेय आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।