Friday, August 29, 2025

राम जानकी व संकट मोचन मंदिर परिसर में मनाया गया नव संवत्सर,

राम जानकी व संकट मोचन मंदिर परिसर में मनाया गया नव संवत्सर,

सोनभद्र-

सोनभद्र नगर स्थित एक शिवालय परिसर में शनिवार शाम को विक्रम संवत 2079 नव संवत्सर का कार्यक्रम प्रांत संयोजक बजरंगदल सत्य प्रताप तथा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र के द्वारा मनाया गया।यह आयोजन संकट मोचन व राम जानकी मंदिर सीएमओऑफिस के पास शायंकाल 2079 दीप प्रज्वलन कर मनाया गया । विगत वर्षों की भाँति इसवर्ष भी संवत की संख्या के बरावर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ हुआ। दीपक में तेल भरने बत्ती लगाने तथा दीपक के माध्यम से हिंदू नव संवत 2079 मंगलमय हो, ओम, तथा स्वास्तिक के मंगल चिन्ह बनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों बहनों और माताओं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तथा धर्मनिष्ठत उपस्थित जनमानस से क्रमबद्ध ढंग से लगवा कर प्रज्वलन कार्यक्रम बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख देव आनंद तथा नगर सहसंयोजक गौरव गुप्ता पूर्व संयोजक अनुराग पांडे सुखदेव के नेतृत्व में कराया गया। हनुमान चालीसा का पाठ प्रांत संयोजक सत्य प्रताप के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष जीतेंद्र सी एन अग्रवाल मदन चौबे मिठाई लाल सोनी के द्वारा सामूहिक रूप से कराया गया। जय घोष जिला संगठन मंत्री चंदन जी के नेतृत्व में अंकित अभिषेक लवकुश राजू रोहित मोहित हर्ष करण के द्वारा कराया गया। प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नगर मंत्री राहुल जी आर पी सिंह राकेश प्रतिक एकेत्रिपाठी कमलेश सिंह राम केसरी अशोक शुक्ला के द्वारा कराया गया ।भगवा ध्वज का वितरण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई लाल सोनी जी के नेतृत्व में किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल अभिषेक गुप्ता ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेंद्र जी ने अपने अनुभवी कार्य पद्धति से कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सभा को संबोधित करते हुए सत्य प्रताप जी ने कहा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कार्य देश में अपनी सभ्यता संस्कृत और धर्म को बचाने का ही है ।जिसको विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल लगातार अपने निस्वार्थ कार्यकर्ताओं के माध्यम से कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण राय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज में उसकी प्राचीन काल गणना पद्धति पर गौरव की अनुभूति के लिये है। हिंदू समाज की काल गणना पद्धति अत्यंत वैज्ञानिक सटीक और प्राचीनतम है। आज नव वर्ष का मतलब 1 जनवरी समझने वाली अपनी नई पीढ़ी अपने भारतीय संस्कृति काल गणना और नव संवत्सर की भावना को जगाए रखना है जो विशुद्ध वैज्ञानिक है।अंत में सभा को धन्यवाद ज्ञापन नगर कार्याध्यक्ष मदन चौबे के द्वारा किया गया ।ज्ञातव्य हो विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र द्वारा प्रत्येक नव संवत्सर की संध्या पर संकट मोचन राम जानकी मंदिर पर संवत्सर संख्या के बराबर दीप प्रज्वलन किया जाता रहा है और उसकी पुनरावृत्ति पुनः नव संवत्सर पर की गई।इस आशय की जानकारी अनुराग कुमार पाण्डेय ने दिया।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir