सीनियर वर्ग में श्रृंखला कालकर और जूनियर वर्ग में स्नेहा चौहान प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, नृत्य में अपना स्थान बनाने वाली नगर की दो छात्राओं ने अखिल भारतीय डांस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में संपन्न हुआ था, इसमें जूनियर वर्ग में स्नेहा चौहान और सीनियर वर्ग में श्रृंखला कालकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विदित हो कि स्नेहा चौहान पटेल नगर की निवासी है ,वही श्रृंखला कालकर मानस नगर की निवासिनी है, जो वाराणसी की आर्य महिला कॉलेज से कत्थक में स्नातक कर रही है। दोनों विजेताओं का चयन आगामी 18 जून को काठमांडू में संपन्न होने वाली अंतर्राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में हुआ है ।
इन दोनों छात्राओं का नगर में पहुंचने का भव्य स्वागत हुआ इस मौके पर पूर्व प्राचार्य अनिल यादव ने कहा कि श्रृंखला व स्नेहा दोनों बच्चियां काफी प्रतिभाशाली वह मेहनती हैं। इन दोनों से काफी आशाएं हैं ये भविष्य में हमारे नगर के लिए रोल मॉडल बनेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से नरेंद्र प्रसाद, मेंटर एवं कोरियोग्राफर भगीरथ विश्वकर्मा, नवीन कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कालकर, बिपिन बिहारी चौहान, विनीता अग्रहरि, धनंजय सिंह इत्यादि गढ़मान्य लोग उपस्थित थे।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।