Friday, August 29, 2025

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां,नौ घायल तीन की हालत गंभीर ।

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां,नौ घायल तीन की हालत गंभीर ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव में शुक्रवार को पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टेदारों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गए ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को लेकर म्योरपुर सीएचसी आई जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।

घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।मारपीट के दौरान दोनों पक्षो से लाठी व पत्थर भी चलाये गए।

घायलों में प्रथम पक्ष से अमरजीत पुत्र सोबरन (60)राजेन्द्र (45), संजय (30),संतोष (18 )सावित्री (55 )लैला (25) ,अंजू (40), दूसरे पक्ष से सिद्धनाथ पुत्र रामकिशुन (40),सिकन्दर पुत्र रामलखन (21)शामिल है।सभी घायल परनी के रहने वाले है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर मारपीट किया।पुलिस के मौके पर पहुचते ही कुछ लोग फरार भी हो गए।पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir