वाराणसी चिरईगाँव.सहित पूर्वांचल में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मौसम ने करवट ली। बीते रविवार से बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी ने तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे मौसम और भी खुशनुमा हो गया।
तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच आई इस ठंडक भरी हवा ने लोगों को राहत की सांस दी। दोपहर बाद गंगा घाटों और पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग मौसम का आनंद लेने पहुंचे। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिन भी इसी तरह के रह सकते हैं, हालांकि बीच-बीच में तापमान बढ़ने की भी संभावना है।