चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के ढाब क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत रामचंदीपुर में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल में घटिया मैटेरियल के प्रयोग की शिकायत की जांच करने के लिए उपनिदेशक पंचायतीराज एके सिंह एडीओ पंचायत कमलेश सिंह शनिवार को दोपहर मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि गांव में चौबीस लाख रु पए की लागत से बनने वाले अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी पिलर लगाकर चहारदीवारी बनायी जा रही है। गांव के राकेश कुमार सिंह ने अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में को घटिया मैटेरियल के प्रयोग से सम्बन्धित शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। सीडीओ का हिमांशु नागपाल के निर्देश पर उपनिदेशक पंचायतीराज ने मौके पर पहुंच कर प्रकरण की जांच की। विभाग के दो तकनीकी जेई की टीम बनाकर मैटेरियल की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। ॥म प्रधान विभा निषाद ने बताया कि निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल पर गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। एसडीएम सदर के आदेश पर जमीन को मुक्त कराने के बाद अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसी से नाराज होकर कुछ लोग फर्जी शिकायत कर रहे हैं।