काली शंकर उपाध्याय की कलम से
वाराणसी: एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए लोगों से निवेदन करते रहे हैं और स्वच्छता के लिए खुद भी झाड़ू उठाएं और खुद फावड़े भी चलाएं लेकिन वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल बाबा बटुक भैरव महाराज के मुख्य द्वार के पास आज एक पड़ताल में देखने को मिला कि सिवर का मेन होल पूरा खुला हुआ था और सड़क पूरी गंदगी से भरी हुई थी आज रविवार का दिन है और आज के दिन ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थी बटुक भैरव महाराज के दर्शन करने आते हैं कमअच्छा स्थित इस मंदिर की पौराणिक मान्यता भी बहुत है इसलिए बनारस ही नहीं पूरे भारत और भारत के बाहर के लोग भी इस मंदीर पर अपना माथा टेकने आते हैं लेकिन आज देखने के लिए ऐसा मिला जिससे आपके होश उड़ जाएंगे सीवर का मेनहोल पूरा खुला हुआ पाया गया और गंदगी चित्र विचित्र मिली मेन होल का पानी पूरे रोड पर बिखरा हुआ पड़ा था और दर्शनार्थी मजबूरी में उसी में से आ जा रहे थे .क्या प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को वाराणसी की नगर निगम तार तार नहीं कर रही है या नगर निगम की कर्मचारी का ध्यान नहीं पड़ता है अगर इस तरह की घोर लापरवाही होती है तो कहीं न कहीं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के दामों को फेल करते नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में एक सर्वे में वाराणसी को स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला है क्या ऐसे अवार्ड बिना सर्वे के या बिना देखे मिल जाते हैं यह एक बहुत बड़ा सवाल है.