Friday, August 29, 2025

ब्रह्म बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों ने चखा भंडारे का प्रसाद

ब्रह्म बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों ने चखा भंडारे का प्रसाद

– आयोजन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का हुआ आगमन।

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सबसे प्राचीन ब्रह्म बाबा मंदिर में ब्रह्म बाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा रविवार अनंत चतुर्दशी के दिन ब्रह्म बाबा का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का आगमन हुआ। मंत्री ने मंदिर में पूजन- अर्चन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। और अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद सोनभद्र ऐतिहासिक,धार्मिक, सांस्कृतिक की पूर्ण भूमि रही है और नगर में लंबे समय से चल रहे राम चरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति द्वारा रामचरितमानस नवाह पाठ का अयोजन हमारी धार्मिक आस्था को पुष्ट करता है।

वही आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप रहे सदर विधायक भूपेश चौबे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने मंदिर में पूजन अर्चन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपना विचार व्यक्त किया।

ज्ञातव्य हो कि सर्वप्रथम प्रातः बेला में मंदिर के पुजारी अक्षैबर नाथ शुक्ल द्वारा ब्रह्म बाबा का भव्य सिंगार कर पूजन अर्चन किया गया और दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर के सामने जयप्रभा मंडपम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने काफी संख्या में मंदिर में आकर पूजन अर्चन किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्म बाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष सुधीर शरण राय, समिति के महामंत्री सुशील पाठक, आरटीएस क्लब के संरक्षक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव आरटीएस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, एडवोकेट प्रभाकर श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश तिवारी, विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी, चंचल थरड, ध्रुव कांत द्विवेदी, रविंद्र केसरी, जिला संघ संचालक हर्ष अग्रवाल, संतोष पटेल, राजकुमार केशरी, बल्ली अग्रहरी, मोंटी थरड, सुमित सोनी, प्रशांत शुक्ला सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir