जिला कारागार के अधीक्षक पद के कार्यभाल सम्भाल रहे कारापाल को दी गई भावभीनी बिदाई
जिला कारागार के समस्त स्टाप गाजे-बाजे व फूलमाला की भेंट के साथ किया विदाई।
गुरमा (सोनभद्र)
जिला कारागार गुरमा में अनिल सुधाकर कारापाल के पद पर कार्यकरते हुए सोमवार 31जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने के पश्चात जिला कारागार के समस्त स्टाप ने गाजे-बाजे फूलमाला भेंट कर भावभीनी बिदाई समारोह के साथ विदाई किया। बताते चलें कि 28 जून 2021 को मिजाजी लाल जेल अधीक्षक का स्थानांतरण बुलन्दशहर जिला कारागार हो जाने के बाद से ही अनिल सुधाकर अधीक्षक पद के कार्यभार को देखते हुए आज सेवानिवृत्त होने के पश्चात भावभीनी बिदाई किया गया।
उक्त मौके पर अनिल सुधाकर ने अनुभवों को समस्त स्टापो के साथ अच्छे बुरे समयों को साझा के साथ विदा हुए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिध्दार्थ जेलर कृष्ण गोपाल शर्मा उप जेलर,पी ए सी ,एस सी पी बघेला, तेजधारी यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र प्रसाद हेड वार्डर राम अंजोर यादव,सन्तलाल मौर्या राजेंद्र प्रसाद हेड, काली प्रसाद शाह ,नागेश सिंह, शिवशंकर वर्मा, उदयनारायण यादव, नंदकिशोर निषाद ,दीपक दांगी, इत्यादि अन्य बन्दी स्पाप भी मौजूद रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari