Friday, August 29, 2025

चोरों के हौसले हुए बुलंद किराना दुकान से 30 हजार की उचक्कागिरी

चौबेपुर/वाराणसी। चौबेपुर बाजार के एक किराना की दुकान से खरीदारी करने के बहाने आया उचक्का गल्ला में रखे 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसमें देखा गया कि बाइक से वह आया और चलते बना। आरोपी के खिलाफ किराना व्यापारी रतन गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता ने चौबेपुर पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर दी। जानकारी के अनुसार चौबेपुर बाजार निवासी रतन गुप्ता का बलुआ रोड़ पर किराना का दुकान है। दूकान पर शुक्रवार दोपहर लगभग करीब 11.30 बजे एक युवक बाइक से उनकी दुकान में आया और दुकानदार रतन गुप्ता से किराना से संबंधित समान मांगा। इसी बीच दुकानदार समान लाने अपने अंदर वाले दुकान में चला गया। मौका पाकर उक्त उच्चका काउंटर के नीचे गल्ले में से 30 हजार लेकर चलता बना। चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला ने बताया की मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir