ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र व चाभी किया वितरित,
रायपुर सोनभद्र ( Santesvar singh)
मुख्यमंत्री के सोनभद्र आगमन पर पात्र लाभार्थियों को मिला आवास का स्वीकृत प्रमाण पत्र व चाभी मुख्यमंत्री ने अपने हाथों कार्यक्रम का शुभारंभ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सोनभद्र आगमन से जनता के आशा के अनुरूप प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास की सौगात मिली माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 34500 लोगों को आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र व जिनका आवास बन चुका है उन्हें चाभी वितरित किया गया।
इसी क्रम में नगवां ब्लॉक के प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने भी 274 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा जिनका आवास बन चुका है उन्हें चाभी वितरित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पूज्य योगी जी द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है जिनको पूरी ईमानदारी से धरातल पर लाने की जरूरत है।
इस अवसर पर बीडीओ नगवा तथा कर्मचारी व भारी संख्या में क्षेत्रीय पुरुष तथा महिलाएं उपस्थित रहे।