नगवा ब्लाक में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद हो—— विजय
सोनभद्र समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन के बल पर जिस तरह से नगवा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हुए बवाल पर भाजपा नेताओं के इशारे पर जिस तरह से समाजवादी पार्टी के नेताओं पर एक तरफा कार्यवाही की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है l जबकि वहां पर भाजपा के भी नेता बवाल में शामिल थे l उन पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है l जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी l यदि जिला प्रशासन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं जो निर्दोष है उस पर गलत ढंग से फर्जी मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है l उसमें यदि प्रशासन द्वारा लापरवाही की गई तो समाजवादी पार्टी जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी l समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि नगवा ब्लाक के प्रमुख के चुनाव में जो दोषी हो उन्हें ही जेल भेजा जाए और निर्देशों के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे को वापस लिया जाए l