ढाई लाख रुपए की हीरोइन बरामद, महिला गिरफ्तार
अनपरा (सोनभद्र)
अनपरा पुलिस द्वारा अनपरा मोड़ के पास से एक महिला राजकली पत्नी तुलसीराम, निवासी वार्ड नं0-10 परासी, थाना अनपरा, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 02 लाख 50 हजार रुपये) बरामद किया गया है। तथा उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0- 107/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर हीरोइन के साथ गिरफ्तार की गई महिला को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी के दौरान
*1.* उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेनूसागर, थाना अनपरा,
*2.* हे0का0 विश्वम्भर राय, थाना अनपरा,
*3.* हे0का0 श्रवण कुमार प्रजापति, थाना अनपरा,
*4.* म0का0 सुमनलता, थाना अनपरा,
*5.* म0का0 प्रिया वर्मा, थाना अनपरा, शामिल रहे।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️