Friday, August 29, 2025

डॉ शिव कुमार को “विद्या वाचस्पति मानद सम्मान”से सम्मानित किया गया

डॉ शिव कुमार को “विद्या वाचस्पति मानद सम्मान”से सम्मानित किया गया

 

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ

भागलपुर द्वारा दिया गया

 

चंदौली. पी डी डी यू नगर । भारतीय अधिनियम 244 से निबंधित तथा राष्ट्रभाषा हिंदी एवं लोक भाषाओं के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए समर्पित 52 वर्षीय पुरातन विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर संभाजी राजाराम बाविस्कर,जन सम्पर्क अधिकारी विद्यापीठ भागलपुर कृष्ण नंद भट्ट एवं परिवर्तन योगेश संस्थान नई दिल्ली के संस्थापक योगेश तरेहन द्वारा आयोजित करोल बाग नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य के जिला चंदौली निवासी गायक एवं युवा साहित्यकार डॉ शिव कुमार को “विद्या वाचस्पति मानद सम्मान”से सम्मानित किया गया। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ द्वारा यह सम्मान सुदीर्घ हिंदी सेवा,सारस्वत साधना,कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां,शैक्षिक प्रदेयों,शोध कार्यो तथा राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर दिया जाता है। यह मानद सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। डॉ शिव कुमार का प्रकाशित पुस्तक “पीपल की छाव” के साथ कई एक रचनाएं चर्चित रही है। चंद्र भूषण मिश्र कौशिक द्वारा रचित विश्व की प्रथम ओम चालीसा को स्वरबद्ध प्रस्तुत कर लोकहित में लोकार्पित करने का श्रेय भी डॉ शिव कुमार जी को है. राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत समाजहित के साथ बाल संस्कार के अनेको गीत आकाशवाणी पर गाने का सम्मान भी आपको मिल चुका है. परिवर्तन योगेश ट्रस्ट के संरक्षक कौशिक द्वारा यह जानकारी दी गई की परिवर्तन योगेश संस्था के संस्थापक दिल्ली से योगेश तरेहन जी के साथ “विद्या वाचस्पति मानद सम्मान” , उत्तराखंड से रजनीश सैनी, गुजरात से देसाई भाविन विपिनभाई एवं उत्तर प्रदेश से शिव कुमार, पंजाब से हर्षविंदर सिंह पठानिया, राजस्थान से डॉ. महेंद्र भाटी “त्रिकाल”, अंडमान निकोबार से डॉ. संजय साहा “की रामा”, झारखंड से अखिलेश नन्द तिवारी, जी को इस सम्मान से सम्मानित किया गया।देश के सभी साहित्यकारों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों को ऐसे अवसर का इंतजार रहता है इस गौरवशाली सम्मान समारोह में मंच संचालन करते हुए पत्रकार संजय शर्मा ने कहा समाज एक दूसरे के सम्मान में जब खुद को सम्मानित पाता है तो इससे समाज का उत्थान तय होना सुनिश्चित हो जाता है. इस अवसर पर दिल्ली से पधारें तमाम गणमान्य लोगों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir