Friday, August 29, 2025

जोरूखाड़ गांव में शौच कर लौट रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर हुई मौत

जोरूखाड़ गांव में शौच कर लौट रहे अधेड़ की ट्रेन से कटकर हुई मौत
सोनभद्र,
विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में शनिवार को सुबह शौच कर लौट रहे एक अधेड़ की माल गाड़ी से कटकर कर मौत हो गई। जोरुखाड़ निवासी बुचु विश्वकर्मा55 वर्ष घर से थोड़ी दूरी पर तालाब के पास शौच करने गया था।ग्रामीणों ने बताया कि बुचु विश्वकर्मा को कम सुनाइ देता था। शौच से वापस आते समय रेलवे लाइन को पार कर रहा था। मालगाड़ी की आवाज नहीं सुनाई दिया और चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची विन्ढमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir