Friday, August 29, 2025

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल बंद करें

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन बैग का इस्तेमाल बंद करें
– सोनभद्र 3 जुलाई 2024 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा एवं पानी पेड़ बचाओ अभियान के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस अधिवक्ताओं ने शपथ लेकर मनाया ! जिसकी अध्यक्षता सोनभद्र वार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने किया ! मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियाँ दुनिया के प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को तेज़ी से नष्ट कर रही हैं। दुनिया भर में हर साल लगभग 500 बिलियन प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल किया जाता है, हालाँकि उनमें से ज़्यादातर का इस्तेमाल औसतन 20 मिनट के लिए ही किया जाता है, लेकिन हर बैग को सड़ने में 500 से 1,000 साल लग सकते हैं। मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अतुल प्रताप पटेल ने कहा कि रोजाना की हमारी गलत आदतों के कारण बिना थैले/कैरी बैग के बाजार चले जाते हैं, व्यापारी अपने उत्पादों को बेचने के चक्कर में हमें प्लास्टिक की थैली/कैरी बैग हमें देते हैं, ज्यादातर प्लास्टिक कैरी बैग सिंगल यूज प्लास्टिक से बना होता है, जो पर्यावरण के साथ-साथ संपूर्ण जीवों के नुकसान का कारण बन जाता है ! अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्ति दिवस का संचालन राजकुमार पटेल एड ने किया ! इस अवसर पर रमेश चंद्र सिंह एड,विनीत श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, बीपी सिंह एडवोकेट, शाहनवाज आलम खान एडवोकेट, सत्यम शुक्ला एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे !
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir