Friday, August 29, 2025

कम लागत में अधिक मुनाफा हेतु किसानों को समझाएं मृदा परीक्षण का महत्व समीक्षा बैठक मे कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश

वाराणसी मंडल में रसायनिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है बल्कि उर्वरकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है,आवश्यकता है तो सिर्फ बेहतर सुपरविजन व समय समय पर चेकिंग अभियान चलाने की।उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने व किसानों को उचित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाना जरूरी है।

उक्त सलाह विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के कृषि,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वृहस्पतिवार को सर्किट हाउस सभागार में खरीफ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में दी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारियों को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समय से किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

*नमामि गंगे योजना में किसानों को करें प्रशिक्षित-*

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशत करते हुए कहा कि जनपद वाराणसी एवं चन्दौली में संचालित नमामि गंगे योजनान्तर्गत कृषकों का समय से चयनोपरानत कलस्टर का गठन कर प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे जनपद में जैविक खेती को बढ़ावा मिल सके।साथ ही किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कराने के उपरांत उन्हें समय से मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराते हुए

अन्तर्गत जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। मृदा परीक्षण कराने के उपरांत किसानों को समय से मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही खेत में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है उसके अनुसार संतुलित उर्वरकों का प्रयोग किया जाए।

*किसानों को बीज उत्पादन के साथ मिलेट्स की खेती हेतु करें प्रोत्साहित-*

ढ़ैचे के बीज की मांग को दृष्टिगत रखते हुए बीज विकास निगम में कृषकों का पंजीकरण कराते हुए ढै़चें के बीजों के उत्पादन हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि अन्य प्रदेश पर ढै़ंचे के बीज हेतु निर्भर न रहना पड़े। दलहनी फसलों के आवंटित मिनीकिट को शत-प्रतिशत उठाने कराते हुए कृषकों के बीज निःशुल्क वितरण कराया जाए साथ ही मिलेट्स योजनान्तर्गत मक्का, ज्वार बाजरा, रांगी, सांवा आदि बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए मिलेट्स की खेती को बढ़ावा दिया जाये।

*फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू कराने के निर्देश-*

समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य आगामी 8 जुलाई से अभियान के तहत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन जनपदों में आधार फीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य अवशेष है उसे भी पूरा कराया जाय।कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागीय योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करायें जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

*प्रत्येक विकास खण्ड में लगेंगे मौसम सूचक यंत्र-*

कृषि मंत्री ने कहा कि वाराणसी मंडल के जिन जनपदों में अभी तक जिला समिति की बैठक नहीं हो सकी उसे तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि हर विकास खण्डों में मौसम सूचक यंत्र तथा हर ग्राम पंचायत स्तर पर ओटोमैटिक वाटर सैट लगाए जाएंगे।

*इनकी रही उपस्थिति -*

बैठक में वाराणसी मंडल के सभी चार जनपदों के उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकार,उर्वरक विश्लेषक, मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, वाराणसी, सहायक निदेशक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir