जौनपुर- अस्पताल के बाहर युवक ने अपनी माँ के गोंद में तोड़ा दम। आजमगढ़ से ट्रेन में सफर कर लौट रहा था युवक, सांस लेने में समस्या आने पर शाहगंज स्टेशन पर उतार कर मां लेकर पहुँची थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज।
हर प्रोफेशन में एक वक्त आता है जब आप कर्म धर्म के लिए करते है, ये वक़्त ऐसा ही है, इस वक्त लाखों ज़िन्दगी बचाने में अहम भूमिका पत्रकारों की है, आप सुरक्षित रहिए लेकिन ग्राउंड से सच दिखाइए. अधिकारियों को बेनक़ाब करिये, चाहें मुकदमा हो जाए लेकिन सच बोलिए, अब नहीं बोल पाए तो हमारा पत्रकार होना ही बेकार है.
ग्राउंड रिपोर्टिंग में ताकत है जिससे सरकारों के चूल्हें हिल जाती है। अगर ज़िंदा है तो ज़िंदा बताना जरूरी है। कोरोना से सुरक्षित रहे लेकिन अपना धर्म मत भूलिएगा. जब जब देश पर आपदा आई तो हम पत्रकारों ने ही पिलर बनकर देश का साथ दिया है और देंगे