विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में किसान दिवस का आयोजन
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अन्न/मिलेट (ज्वार,बाजार,सावां, कोदो आदि) के उत्पादन एवं अधिकतम उपयोग की जनपद के समस्त कृषकों से अपील की गई। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डा0हरि कृष्ण मिश्रा द्वारा अन्न के पोषणीय लाभ के साथ साथ मौसम विभाग के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि 18 से 20 मार्च की बीच वर्षा संभावित है अतः सरसों/राई की फसल यदि पक कर तैयार हो गई है तो उसकी कटाई/मड़ाई कर सुरक्षित स्थान पर रखें। देर से बोए गेहूं में यदि अंतिम सिंचाई के बारे प्लानिंग कर रहे है तो उसमें 20 मार्च तक सिचाई से बचें। किसान दिवस में कृषि, बैंक, उद्यान, के0वी0के0, सहकारिता, सिचाई, विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कृषक श्री मनीराम पटेल,लाल जी तिवारी,लाल बहादुर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
Up18news Report by Anand Prakash Tiwari