*कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट वाराणसी*
*प्रेस नोट*
*दिनांक-19.07.2025*
चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक नफ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 17.07.2025 को हसनैन पुत्र फिरोज ग्राम हरहुआ डिह थाना बड़ागाव वाराणसी द्वारा बड़ागाँव पुलिस को सूचना दिया गया कि अपनी मोटर साईकिल सं0 UP65DM4459 को सातोमहुआ के पास खडा कर कुछ कार्य कर रहा था और बाहर आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल नही थी काफी खोज बिन करने के बाद जब मोटरसाईकिल का पता नही चल सका तो थाना पर प्रार्थना पत्र दिया जिसपर थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 329/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस दर्ज करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तरी व बरामदगी के लिए हर स्तर पर कार्यवाही प्रारंभ की गई ।
आज दिनांक 19.07.2025 को थाना बाड़ागाँव पुलिस ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति कि चोरी की मोटर साइकिल के साथ मंगारी से वाराणसी की तरफ आ रहा है। जो दिनांक 17.07.2025 को पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दल्लीपुर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त गौरव सिह उर्फ गोलू पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी सुरवाँ थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित बाइक को बरामद किया ।
*पूछताछ में अभियुक्त द्वारा किया गया खुलासा:*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गौरव सिंह उर्फ गोलू ने बताया कि वह दिनांक 17.07.2025 को सातोमहुआ से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP65DM4459) चोरी की, जिसे छुपाकर रखा गया था। आज वह उक्त वाहन को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि पूर्व में भी थाना फूलपुर, मिर्जामुराद तथा बड़ागांव में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसने बताया कि चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त धन से ही वह अपना भरण-पोषण करता है।
*पंजीकृत अभियोग:*
1. मु0अ0स0 0329/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना बड़ागाँव कमिश्नरेट वाराणसी ।
*अपराधिक इतिहास (अभियुक्त गौरव सिंह उर्फ गोलू):*
1. मु0अ0स0 244/24 धारा 317(2),317(5) बीएनएस थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0स0 405/18 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0स0 210/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना बडागाँव कमिश्नरेट वाराणसी।
4. मु0अ0स0 375/24 धारा 303(2),317(2),317(5) बीएनएस थाना बडागाँव कमिश्नरेट वाराणसी।
5. मु0अ0स0 637/18 धारा 379/411 भादवि थाना बडागाँव कमिश्नरेट वाराणसे।
6. मु0अ0स0 132/16 धारा 379/411 भादवि थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।
थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस उपायुक्त*
*गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी*