वाराणसी ब्रेकिंग :
लालपुर पांडेपुर थाने की क्राइम टीम व लालपुर चौकी इंचार्ज ने तीन नाबालिग चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को किया गिरफ्तार।
लगभग 8- 10 किलो चोरी के तांबा हुआ बरामद
पकड़े गए तीनों नाबालिग चोर सोयेपुर के रहने वाले है।
सूत्रों के मुताबिक सोयपुर क्षेत्र में ही किसी के घर से चोरों ने तांबा किया था पार ।
चोरी का माल खरीदने वाले पकड़े गए कबाड़ियों के नाम सूरज,आकाश और रवि है।
लालपुर थाने के क्राइम टीम मुखबिर की सटीक सूचना पर तीनों कबाड़ियों को उनके दुकानों से किया गिरफ्तार।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी पर चोरी और माल बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में जुटी पुलिस।