कोटेदारों को बगैर रुपया खर्च किए अब मिलेगा पूरा खाद्यान्न
रोहनिया-आराजी लाइन ब्लॉक के खाद्यान्न गोदाम दरेखू पर जिला पूर्ति अधिकारी दीपक वर्षेण द्वारा बताया गया कि अब शासन के मंशा अनुसार सीधे खाद्यान्न गोदाम से कोटेदारों के गोदाम तक सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी से खाद्यान्न पहुंचाई जाएगी जिसमें कोटेदारों को न कोई भाड़ा देना होगा न ही कोई पल्लेदारी देना होगा
साथ में कोटेदारों को निर्देश भी दिए कि जिन कोटेदार की दुकान या गोदाम रोड पर नहीं है ट्रक नहीं पहुंच सकती वह अपना दुकान रोड पर कर ले साथ में अपनी चौहद्दी स्वीकृत करा लें जिससे कि उनको कोई असुविधा न हो।
इस व्यवस्था के लागू हो जाने से सभी कोटेदारों में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्ति निरीक्षक आराजी लाइन श्याम मोहन सिंह जिला विपणन अधिकारी धर्मवीर सिंह विपणन निरीक्षण प्रियंका पाठक के साथ सैकड़ों कोटेदार उपस्थित रहे।