Friday, August 29, 2025

देऊरा में मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस

देऊरा में मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस

 

ग्राम प्रधान सीमा ने देऊरा पंचायत भवन में फहराया तिरंगा, किया शहीदों को नमन

 

वाराणसी।रोहनिया

मंगलवार को राजातालाब तहसील के देऊरा गांव में ग्राम प्रधान सीमा देवी की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस देऊरा ग्राम पंचायत भवन में तिरंगा फहरा कर, राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है।

 

इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। वहीं कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। वहीं दूसरी तरफ देऊरा प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ राठौर ने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है।

 

ध्वजारोहण के बाद देऊरा पंचायत भवन में यह लोग रहे मौजूद, ग्राम पंचायत देऊरा में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा देवी, राजनाथ पाल, डॉ दया राम, राजकुमार पाल, शैलेंद्र पांडेय, मयंक कुमार, अमरनाथ राठौर, महेंद्र पांडेय, अखिलेश पांडेय, उर्मिला, सीता, सबीना, रामशंकर, इकराम, राजनाथ राजभर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir