Friday, August 29, 2025

पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव परिजनों में मचा कोहराम शव पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव परिजनों में मचा कोहराम शव पीएम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट: शुभम् शर्मा

 

राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला,जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान कैलाश पटेल 30 वर्ष पुत्र बिरजू पटेल निवासी कचहरिया के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश सोमवार की भोर में पाँच बजे अपने घर से टहलने के लिए निकला था।जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की कुछ समय बाद कैलाश का शव घर के पास एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया।इस घटना से परिवार और आस-पास के लोग सदमे में है।घटना स्थल पर राजातालाब पुलिस पहुंची और तुरंत ही फॉरेन्सिक टीम को बुलाया गया। फॉरेन्सिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश का नतीजा।परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश व्यक्त किया है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है।

इस घटना ने क्षेत्र में भय और चिंतन की स्थिति पैदा कर दी है।ग्रामीणों में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर चर्चा हो रही है और लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं।मृतक की पत्नी आँचल का रो रो कर बुरा हाल है और उसकी एक चार वर्षीय बेटी भी है।कैलाश अपने परिवार में सबसे बड़ा था और गैस डिलीवरी का काम करता था।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही लग रहा है, शव पीएम को भेज दी गयी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir