भारत और गुजरात की गौरव माना पटेल का भव्य स्वागत
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सेठ एम् आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस में भारत और गुजरात की गौरव ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली महिला तैराक सुश्री माना पटेल का भव्य स्वागत किया गया | सर्व विदित है कि जैपुरिया विद्यालय अनवरत देश की श्रेष्ठ व्यक्तित्व को विद्यालय में आमंत्रित करता रहता है जिससे भविष्य के कर्णधारों को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरणा मिल सके | माना जी भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी हैं |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली महिला तैराक सुश्री माना पटेल जी एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृन्द के कर कमलों से माँ भगवती शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वालित कर किया गया | इसी क्रम में विद्यालय के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ आदि भेंट देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया |
उक्त अवसर पर विद्यालय की सराहना करते हुए *मुख्य अतिथि सुश्री माना पटेल* ने कहा कि इस विद्यालय में आना मेरे लिए बहुत ही सुखद एह्साह है क्योंकि यहाँ जिस प्रकार की वैश्विक सुविधाएँ बच्चों को दी जा रही हैं बच्चे निश्चित रूप से इनका लाभ उठा कर राष्ट्र का गौरव बन विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे | इसी के साथ अपने कोच का उदाहरण देते हुए ये बताया की अध्यापक भी बच्चों के अन्दर छुपे हुए प्रतिभा को उभारते और निखारते हैं | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने प्रेरणास्पद विचारों से सभी को अभिसिंचित किया | *विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज* जी ने कहा कि सुश्री माना पटेल जी के व्यक्तित्व से बच्चों को आज सीखना चाहिए कि ¬-जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो…|
इसी क्रम में सभी उपस्तिथ लोगों ने अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु मुख्या अतिथि से अनेक प्रश्न भी पूछे जैसे महिला तैराक के रूप में आपको किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ? आप यदि तैराकी में भविष्य न बना पाती तो क्या बनाना चाहती या बनती ? आपके प्रथम गुरु कौन थे ? आपका प्रेरणा स्रोत कौन है ? आदि जिनका उत्तर माना जी ने बड़े ही सरल अंदाज में देकर सबको संतुष्ट किया |
*इस सुनहरे अवसर पर गुजरात की गौरव ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली महिला तैराक सुश्री माना पटेल जी विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी ,प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी कार्यकारी निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी एवं निदेशिका मंजु बुधिया जी, निदेशक आयुष्मान बजाज जी प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी शिक्षक वृन्द एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही* |
कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी धन्यवाद ज्ञापित किया | कर्यक्रम का संचालन सोफिया समीर ने किया |
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।