ट्रक चालक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
चोपन थाना क्षेत्र के रेड़िया गाँव में एक ट्रक चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुँची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार अनिल कुमार गौड़(35) पुत्र जग्गू प्रसाद,निवासी रेड़िया थाना चोपन पेशे से ट्रक चालक था। रविवार को अपनी वाहन को खड़ा कर अपने घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह अपने एक कमरे में सोने चला गया।जब सुबह परिजनों ने उसे आवाज दी तो घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर खिड़की खोल कर देखा तो साड़ी के सहारे घर के सीट पाइप के सहारे फांसी मे लटका हुआ था। यह देख परिजन चीख पुकार कर रोने बिलखने लगें ।जिसकी जानकारी एक परिजन द्वारा चोपन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर द्वारा किया गया आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report