सोनभद्र के नए डीआईओएस ने किया कार्यभार ग्रहण,,
सोनभद्र,
जनपद के 30 वें डीआईओएस के रूप में रवि शंकर ने सोमवार को डीआईओएस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।वे अब तक
अमेठी, बलरामपुर जनपद में डीआईओएस, व रायबरेली में बीएसए के पद पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में कौशांबी जनपद में डायट उप प्राचार्य के पद से सोनभद्र जिले में डीआईओएस के पद पर कार्यभार ग्रहण किए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी बनाना, शिक्षको की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना, शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराना है। इस मौके पर शुशील चौबे जिलाध्यक्ष माध्यमिक प्रबंधक महासभा/प्रबंधक जनता इंटर कालेज परासी, उमाकांत मिश्र प्रभारी वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, वंदना सिंह प्रधानाचार्य जीआईसी, ऋषि केश पाठक प्रधानाचार्य जीआईसी दुद्धी, अजीत रावत सदर प्रमुख, राजेन्द्र प्रसाद प्रधान लिपिक, कमलेश यादव, मदन गोपाल कसेरा लेखाधिकारी, अबुलैश सिद्दीकी, एवम् कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।