Friday, August 29, 2025

मारवाड़ी सांस्कृतिक सावन मेले का सफल एक दिवसीय आयोजन हुआ संपन्न 

मारवाड़ी सांस्कृतिक सावन मेले का सफल एक दिवसीय आयोजन हुआ संपन्न

 

मारवाड़ी युवक समिति, शिवपुर द्वारा महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने हेतु एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से सांस्कृतिक सावन मेले का आयोजन आज दिनांक 14.07.2024, रविवार सुबह 11 बजे से शिवपुर थाने के निकट मारवाड़ी युवक समिति भवन पर किया गया है जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओ द्वारा विभिन्न स्टाल जैसे हैण्डमेड राखी, कुर्तिया, बेड्सीट, गिफ्ट आइटम, ज्वेलरी, पोशाक के ३० स्टाल लगाये गये थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा अग्रवाल जी (District Chairman Innerwheel) ने दीप जला कर मेले का उदघाटन किया। विशिष्ट अतिथि डा. शीलू गोयल व डा. खुशबू सिंह ने भी सभी का उत्सावर्धन किया। कार्यक्रम संयोजिका संगीता अग्रवाल और कविता सराफ ने अतिथियो का स्वागत दुपट्टा पहना कर किया और तनु जालान और साक्षी सराफ ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेटं किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शरद जालान व कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री श्रवण कुमार पोद्दार, राकेश जालान, कुणाल अग्रवाल, रविंद्र जालान ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागीता प्रदान की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir