Friday, August 29, 2025

ग्राम प्रधानों ने दी मनरेगा का कार्य ठप करने की चेतावनी बीडीओ को सौंपा पत्रक, बकाया भुगतान की मांग

चिरईगांव/वाराणसी । ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को चिरईगांव ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को पत्रक सौंपकर मनरेगा के पक्के कार्यों के बकाया भुगतान की मांग की। |

ग्राम प्रधानों ने दी मनरेगा का कार्य ठप करने की चेतावनी

प्रभावित हो रहा है। ग्राम प्रधान संघ की ओर से बुधवार को बीडीओ को सौंपे गये पत्रक में कहा गया है कि यदि मनरेगा कार्यो का भुगतान 25 जुलाई तक नहीं होता है तो आगामी 29 जुलाई तक प्रदेश के हर जनपद में विकास खण्ड में ताला बंद कर विरोध दर्ज कराया जायेगा। यह विरोध एक दिवसीय होगा। यदि इसके बाद भी बकाया भुगतान नहीं हुआ तो सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य बंद कर दिया जायेगा। इस दौरान प्रधान संघ के जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय के साथ ही पनिहारी, खेतलपुर सहित दर्जनभर ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि मनरेगा का भुगतान पिछले 2 वर्षों से बकाया है, जिसके भुगतान के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायती राज को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक भुगतान न होने से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य रूक गया है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir