आशीष मोदनवाल पत्रकार
राजातालाब पुलिस ने पिकअप में लदी नौ मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार भेजा जेल एक फरार तस्कर की तलाश जारी
राजातालाब/-सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार भोर लगभग ढाई से तीन बजे राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यादव झोका बहार ढ़ाबा मोहन सराय के पास से एक पिकअप वाहन को रोक कर वाहन चालक रंजीत कुमार निवासी चक्रपानपुर कोसड़ा थाना मिर्जामुराद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को पकड़कर उपरोक्त वाहन को चेक किया गया तो नौ गोवंश बरामद हुआ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पकड़े गए पशु तस्कर को जेल भेज दिया व पिकअप से कूदकर भागने वाले रोहनिया क्षेत्र के एक पशु तस्कर की तलाश पुलिस कर रही है।वही पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पकड़े गये पशु तस्कर रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त गोवंश को वध के लिए प्रयागराज से राजातालाब होते हुये बिहार ले जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।पकड़े गए पशु तस्कर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ में भी मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,उप निरीक्षक धनन्जय कुमार मौर्य,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब अविनाश कुमार सिंह,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज,कांस्टेबल राहुल कुमार पाण्डेय रहे।