Friday, August 29, 2025

आया सावन झूम के व तीज महोत्सव में झूमती ठुमकती दिखी भूमिहार समाज की महिलाएं

आया सावन झूम के व तीज महोत्सव में झूमती ठुमकती दिखी भूमिहार समाज की महिलाएं

*वाराणसी*
वाराणसी महिला भूमिहार समाज का आया सावन झूम के व तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कैट स्थित सूर्या होटल मे किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना” वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघनम कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा ” गीत से किया गया।
विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉक्टर सीमा,पूनम सिंह किड्स बेली स्कूल की किरन सिंह ,प्राची राय ने किया ।
आया सावन झूम व तीज महोत्सव मे सभी उपस्थित महिलाएं हरे रंग के परिधान में उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सीमा राय ने कहा कि ‘ भारतीय संस्कृति से जुडे सावन व तीज के कार्यक्रम से उर्जा का संचार होता है हमें दूसरो की संस्कृति का अन्धानुकरण करने की बजाय अपनी संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए “।
कार्यक्रम का संचालन अनिता राय डॉक्टर सीमा सिंह ने किया ।
आये हुए अतिथियों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने किया ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir