दो बाइक की टक्कर में तीन घायल,सीएचसी मड़िहान में चल रहा इलाज
मड़िहान
मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गाव के पास सोमवार की दोपहर दो बाइको की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए राहगीरो की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान भेजवाया गया जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
घायलों में राजबली पटेल उम्र 60 वर्ष दमयंती पत्नी राजबली 55 वर्ष निवासी पटेहरा खुर्द व रजौहा गाव निवासी विकास मोदनवाल पुत्र बेचन मोदनवाल बताये जा रहे है