श्रावण मास में होने वाले धार्मिक कार्यकर्मो के मद्देनजर म्योरपुर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
कांवर यात्रा पर रहेगी रोक,मेले का नही होगा आयोजन
सोनभद्र
गुरुवार को स्थानीय थाना म्योरपुर परिसर में आने वाले श्रावण मास के मद्देनजर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस पमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में थानाध्यक्ष ने श्रावण मास में कांवर यात्रा न निकालने और किसी भी स्थान पर मेले का आयोजन न करने की अपील किया।उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा न होने दें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं।इसके लिए अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करे।इस दौरान,पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,रामदेव तिवारी, अमर केश सिंह,वीरेंद्र सोनी,,श्यामचरण तिवारी,दिनेश गुप्ता,आशीष अग्रहरी इत्यादि मौजूद रहे।